सर्वसम्मति से पंचायतें बनाकर गांव निवासियों ने रचा इतिहास: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे इलाके से जनता का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जो लोकतांत्रिक प्रणाली में विश्वास रखती है तथा किसी भी कार्य के लिए सर्वसम्मति से पहल कदमी करते हुए समय और पैसे की बचत करती है। पंचायत चुनाव में हल्का शाम चौरासी होशियारपुर ब्लाक-1 के तहत 33 गांवों के लोगों ने अपनी सूझबूझ और समझदारी का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से पंचायतों का चुनाव किया है। जोकि इतिहास के पन्नों में सुनहरी अक्षरों में लिखा जाएगा। इसके लिए सभी नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचायत सदस्य एवं जनता बधाई के पात्र हैं।

Advertisements

शाम चौरासी के होशियारपुर ब्लाक-1 के 33 गांवों में सर्वसम्मति से लोगों ने चुनी पंचायतें

उक्त विचार हल्का शाम चौरासी से विधायक पवन कुमार आदिया ने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को सम्मानित करने दौरान व्यक्त किए। विधायक आदिया ने कहा कि सर्वसम्मति से किए गए कार्यों के परिणाम सदैव सफलता से परिपूर्ण होते हैं, क्योंकि जनता पूरे विश्वास के साथ पंचायत को अधिकार सौंपती है। विधायक आदिया ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए सभी पंचायतों को दिन-रात मेहनत करके गांवों के विकास के लिए प्रयासरत रहना होगा। जहां तक सरकार से योजनाओं का सवाल है वे उनकी जिम्मेदारी है कि वे खुद मुख्यमंत्री महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह जी से गांवों के लिए विशेष पैकेज मंजूर करवाएंगे ताकि गांवों को शहरों जैसी सुविधाओं से लैस किया जा सके। उन्होंने अपनी तरफ से समस्त पंचायतों को शुभकामनाएं देते हुए सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here