थाना माडल टाउन: दड्डा-सट्टा और अवैध लाटरी का धंधा करने वालों पर कार्रवाई

model-town-police-raid-illegal-lottery-stall-people-arrested-hoshiarpur-punjabi.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/लक्की। दड्डा-सट्टा एवं अवैध लाटरी का धंधा करने वालों पर शिकंजा कसते हुए माडल टाउन पुलिस द्वारा आज 5 सितंबर को एक टीम बनाकर लक्ष्मी मार्किट में लाटरी स्टालों पर चैकिंग की गई और इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को भी काबू किया। जिस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि जांच करके मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

model-town-police-raid-illegal-lottery-stall-people-arrested-hoshiarpur-punjabi.JPG

जानकारी अनुसार एस.एस.पी. जे. इलनचेलियन के निर्देशों एवं डी.एस.पी. (सिटी) सुखविंदर सिंह की अगुवाई में थाना माडल टाउन की एक टीम जिसमें ए.एस.आई. जगदीश सिंह व सुरिंदर सिंह अन्य पुलिस पार्टी के साथ शामिल थे ने बस स्टैंड एवं लक्ष्मी मार्किट में स्थित लाटरी स्टालों पर चैकिंग की। पुलिस द्वारा एकाएक की गई कार्रवाई से दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई करते हुए वहां से कुछ लोगों को काबू भी किया। जिन्हें थाना माडल टाउन लाया गया था।

थाना प्रभारी नरिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से कुछ पर्चियां और नकदी प्राप्त हुई है तथा जांच दौरान जो भी आरोपी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज या किसी तरह की अन्य कार्रवाई नहीं की गई है, फिलहाल पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

model-town-police-raid-illegal-lottery-stall-people-arrested-hoshiarpur-punjabi.JPG

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here