रोड सेफ्टी चिन्ह के साथ ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरुक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर के छात्रों द्वारा पब्लिक को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए नैशनल सर्विस स्कीम के तहत एक दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमें प्रिंसिपल उर्मिल सूद के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने रेड लाइट, रेलवे क्रासिंग सिग्नल, साइकिलिंग निषिद्ध, हॉर्न निषिद्ध, राइट टर्न निषिद्ध, जिगजैग रोड अहेड़, स्कूल अहेड़, पार्किंग निषिद्ध, लेफ्ट टर्न निषिद्ध, उनमान क्रासिंग अहेड़ इत्यादि के बारे में समझाते हुए लोगों से ट्रैफिक नियमों की पालना करने की अपील की। इसके अतिरिक्त छात्रों ने गाडिय़ों पर रोड सेफ्टी के चिन्ह लगाए।

Advertisements

इस अवसर पर छात्र तुषार, हरजोत, हिमांशु, हर्ष, अनमोल, अनुज, कशिन, शुभम, शिवम्, करमजीत, मनवीर, खुशपाल आदि ने भाग लिया और अलर्ट टुडे, अलाइव टुमारो, नार्मल स्पीड मीट्स एवेरी नीड, सेफ ड्राइविंग, सेव लाइफ इत्यादि स्लोगनज के पोस्टर्ज बना सभी को सुरक्षित जीवन के लिए यातायात के नियमों के पालन का संदेश दिया। प्रिंसिपल सूद ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम हमारी सेफ्टी के लिए बनाए जाते हैं इसलिए हम सबको इनकी पालना करनी चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here