सुक्खु को हटाया नहीं गया, खुद ही इस्तीफा देने के थे इच्छुक: राजेंद्र जार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पूर्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पी.सी.सी. सदस्य राजेंद्र जार का कहना है कि सुखविंदर सिंह सुक्खु को हटाया नहीं गया बल्कि वह स्वयं ही इस्तीफ़ा देने के इच्छुक थे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को स्वयं इस्तीफ़े की पेशकश की गई थी। राजेंद्र जार ने हमीरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेशक कांग्रेस पार्टी 4 साल लड़ती ज़रूर है लेकिन चुनावी वर्ष में एकजुट होकर चुनाव लड़ती है। हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप राठौर के नेतृत्व में उनके साथ खड़ा है। इसी एकजुटता से पार्टी ने विधानसभा चुनाव में पाँच में से तीन सीटें जीत ली। राजेंद्र जार ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ।

Advertisements

हमारे वर्कर घर-घर जाकर मोदी सरकार की नाकामयाबियों के बारे में बतायेंगे। राजेंद्र जार ने कहा कि नंगल तलवाड़ा रेल लाईन स्वर्गीय नारायण चंद पराशर की देन है। प्रदेश सरकार भी एक साल में कोई विकास नहीं कर पाई। राजेंद्र जार ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यक्रमों के ही उदघाटन किए जा रहे हैं। राजेंद्र जार के अनुसार सांसद अनुराग ठाकुर का हर जगह विरोध हो रहा है। वह 15 साल से जनता से कटे रहे लेकिन चुनाव नज़दीक आते ही जनता के बीच झूठे वादे लेकर फिर से आ गए। इस अवसर पर कुलदीप पठानिया, नरेश ठाकुर, अजय शर्मा, अश्वनी शर्मा, कमल पठानिया, कमल किशोर, नरेश लखनपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here