लैक्मे अकादमी में लगा नि:शुल्क सैमीनार, सैंकड़ों शिक्षार्थियों ने हासिल की जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। होशियारपुर के बस स्टैंड रोड पर स्थित लैक्मे अकादमी में एक दिवसीय नि:शुल्क सैमीनार करवाया गया। अकादमी के ब्रांच मैनेजर आशिमा चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित सैमीनार में जिले से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षार्थियों ने पंहुच कर सैमीनार दौरान स्किन व बालों से संबधित बारीकियों को जाना। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि शामिल किरणप्रीत कौर धामी मैंबर आफ स्टेट कमिशन आफ वुमन ने सैमीनार का उद्गाटन किया। जालंधर से लैक्मे सैंटर हैड स्वराज सहगल विशेष तौर पर शामिल होकर शिक्षार्थियों को लैक्मे से संबधित जॉब प्लेसमेंट व अन्य ब्रांच की जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि लैक्मे अकादमी द्वारा यह पहला ऐसा सैमीनार लगाया गया है जिसमें जिले के सैंकड़ों लड़कियों व युवाओं ने भाग लेकर ब्यूटी टिप्स की बारिकियों को समझा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सैमीनार के साथ शिक्षार्थियों को जागरुक किया जाता रहेगा। सैमीनार दौरान होशियारपुर के शिवाली आनंद और जालंधर की एक्सपर्ट टीम ने क्रिश्चयन ब्राईडल, फैंटीसी मेकअप के माडल तैयार किए और एंटी टैन ट्रीटमेंट, ग्लवैनिक ट्रीटमेंट की जानकारी प्रदान की।

अकादमी के सीनियर मैनेजर अभिषेक मेहता ने कहा कि लैक्मे अकादमी में कॉस्मेटालिजी कोर्स करने के बाद छात्राओं को विदेशों में भी आसानी से प्लेसमेंट मिलती है। लैक्मे एकमात्र ऐसी कंपनी है जो लैक्मे फैशन वीक के लिए जानी जाती है। सैमीनार दौरान शिक्षार्थियों ने लैक्मे के नेल एक्सटेंशन और हेयर कलर को ज्यादा पसंद किया गया। सैमीनार उपरांत प्रतिभागियों को वर्कशाप प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर हेयर ट्रेनर विशाल फुल्ल, मार्किटिंग हैड गगनप्रीत सिंह, स्किन ट्रेनर मनदीप कौर व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here