अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करने से और मजबूत होगा गणतंत्र: डा. घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुन्दर नगर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने विशेष तौर से पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

Advertisements

यूथ सिटीजन कौंसिल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किया भव्य समारोह

इस मौके पर डा. रमन घई ने कहा कि भारत का गणतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा गणतंत्र है तथा इसके लिए हम सभी को प्रजातंत्र की रक्षा के लिए अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी पारदर्शिता से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने डा. बाबा साहिब अंबेदकर को भी याद किया, जिन्होंने भारतीय संविधान की संरचना करके भारत को विश्व के एक महान गणतंत्र देश के तौर पर स्थापित किया। इस अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल की तरफ से जरुरतमंद लोगों को मुफ्त दवाईयां तथा वस्त्र वितरित किए गए।

इस मौके पर कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा, नगर अध्यक्ष डा. वशिष्ट कुमार, कुलभूषण सेठी, डा. राज कमार सैनी, नरेश कुमार, परमेश्वर पंडित, अरुण कुमार, मोंटी प्रधान, जसवीर सिंह, पाली राम, ज्ञानी राम, सुखदेव सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here