बी.एस.एन.एल. शुरु करने जा रहा है 4जी सेवाएं: अजीत कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। भारत संचार निगम लिमिटेड होशियारपुर के तलवाड़ा, गढ़दीवाला, व गढ़शंकर क्षेत्रों में अपनी 4जी मोबाईल सेवाएं शुरु करने जा रहा है। इसे अजीत कुमार महाप्रबंधक बी.एस.एन.एल होशियारपुर ने सूचित किया है कि 4जी सेवाओं के साथ बी.एस.एन.एल ग्राहक अपने फोन पर उच्च गति वाली डेटा सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

Advertisements

इन क्षेत्रों के बीच ग्राहकों को क्षेत्रों के बी.एस.एन.एल ग्राहकों को अपने सिम को बी.एस.एन.एल ग्राहक सेवा केंद्र, बी.एस.एन.एल. फ्रैंचाईजी, ग्रामीणों और बी.एस.एन.एल. से तलवाड़ा, गढ़दीवाला और गढ़शंकर क्षेत्रों में बदलवाना पड़ेगा। बी.एस.एन.एल ग्राहक जो अकसर इन क्षेत्रों में जाते हैं उन्हें भी अपने सिम को 4जी सिम से बदलवाना पड़ेगा। महाप्रबंधक ने यह बी बताया कि निजी आप्रेटरों के विपरीत बी.एस.एन.एल. अपनी सीमा शुल्क से न्यूनतम मासिक राशि नहीं वसूलता है। इसके सिवाय बदले 49 रुपए के रिचार्ज से 6 महीने की वैधता प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here