जालंधर रोड मोहल्ला कमालपुर में लगे गंदगी के ढेर बने मुसीबत का घर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ तो यहां सरकार व प्रशासन द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को पूर्ण तौर पर लागू करवाने के लिए स्कूलों, कालेजों में सैमीनार लगवाए जा रहे हैं। आधुनिक पीढ़ी व बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण करवाए जाते है। वहीं दूसरी ओर शहर के विभिन्न स्थानों पर गंदगी के लगे बड़े ढेर आसानी से मिल जाते हैं।

Advertisements

कमालपुर रोड का एक हिस्सा जो कि गंदगी से भरा पड़ा है, हैरानी की यह बात है यहां यह गंदगी का ढेर है उसके समीप है सिविल अस्पताल, एक गुरुद्वारा साहिब व एक मंदिर भी है। गंदगी के ढेरों के पास रहने वाले लोगों का बदबू भरे वातावरण में तो सांस लेना भी मुश्किल बना हुआ है। गंदगी के ढेरों में कई तरह के कीट पनपते हैं जो कि लोगों के घरों में भी दाखिल होते हैं, और गली में हर समय गंदगी पसरी रहती है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम अधिकारियों से मांग की है कि उनकी इस समस्या का तुरंत समाधान निकाला जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here