इंदौरा कॉलेज में छात्रों से की जा रही फीस की ठगी, विद्यार्थियों ने की जांच की मांग

इंदौरा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अजय शर्मा। इंदौरा महाविद्यालय में बच्चों से फीस के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे कॉलेज के प्रो. रघुविंदर कुमार गुप्ता और एक चपरासी पर बच्चों ने अधिक फीस लेकर दाखिला करने का आरोप लगाया है। जिसमें छात्राओं ने बताया कि उनकी फीस 2200 थी जोकि राजेश ने और रघुविन्दर कुमार गुप्ता ने उसे 4000 बताकर उस से रूपए ठग लिए। जिसकी उन्हें कोई रसीद भी नहीं दी गई थी। एक और छात्रा ने बताया कि उसने दाखिला फीस दे दी लेकिन एक साल बाद उसे पता चला कि उस का दाखिला ही नही हुआ था।

Advertisements

इस प्रकार और भी कई विद्यार्थियों से उन्होंने इसी तरह अधिक फीस ले ली गई थी। वहीं कॉलेज के चपरासी राजेश कुमार से जब पत्रकार द्वारा सवाल पूछे गए तो उसने बताया कि वह जितने भी पैसे लेता था वो वह पैसे रघुविन्दर कुमार को दे देता था। उसने बताया कि रघुविंदर ने उसे कहा था कि वह इन विद्यार्थियों से पैसे लेने हैं। जब रघुविन्दर गुप्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस को झूठा आरोप बताया परंतु बाद में उसने खुद ही मान लिया कि बच्चों से जो अधिक फीस ली गई है वो वापिस कर दी जाएगी। छात्रों ने शिक्षा विभाग से गुजारिश की है कि इसमें लिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके पद से निलंबित किया जाए। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद पटियाल ने कहा कि उन्होंने बच्चों की शिकायत को पढ़ा है तथा इसके लिए वह जांच कर रहे हैं और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here