समाजिक विकास करने वाले गणमान्यों को किया सम्मानित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। समाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र में लोगों के हितों तथा हकों के लिए काम करने वाली संस्था लोक इंकलाब मंच टांडा की ओर से लोक चेतना समागम करवाया गया। इस दौरान जहां लोक हित के मुद्दों विचार विमर्श किया गया। वहीं समाजिक विकास के कार्यों को करने वाले गणमान्यों को सम्मानित किया गया। मंच के सरपरस्त हरदीप सिंह खुड्डा व प्रधान मंजीत सिंह खालसा के नेतृत्व में करवाए गए इस समागम के दौरान परमवीर बाठ, बलवीर, कमल तथा मरजीत संधू ने लोगों को राजनैतिक लोगों की ओर से तैयार किए जा रहे अविश्वास तथा भाई से भाई को मरवाने के माहौल के प्रति सुचेत करते हुए कहा कि जितनी देर तक आम लोग राजनीतिक लोगों द्वारा बनाए गए इस झूठे समाजिक, न बराबरी तथा अविश्वास तथा डर के माहौल के विरुद्ध एकजुट नहीं होते उतनी देर तक राजनीतिक पार्टीयां आम लोगों को एक वोट बैंक के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करते रहेंगे। जिससे आने वाली पीढिय़ों के लिए सही माहौल नहीं बनाया जा सकता है।

Advertisements

इस दौरान समाजिक भलाई तथा चेतना के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले व्यक्तियों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। जिनमें हॉकी कोच पाल सिंह को खेलों के क्षेत्र में योगदान के लिए जतिंदर पाल सिंह जे.पी. को वातावरण संभाल के क्षेत्र में काम करने के लिए मनजोत सिंह को समाज भलाई के क्षेत्र में काम करने के लिए , जंगवीर सिंह चौहान व सुखदेव राज को समाजिक संघर्ष क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान तथा लोक चेतना के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच के मनोरथ के बारे में बताते हुए प्रधान मंजीत सिंह खालसा व हरदीप खुड्डा ने कहा कि समाजिक विकास क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न जत्थेबंदियों को एक प्लेटफार्म पर ला कर एक लोक लहर को कायम करना इस मंच का मनोरथ है। इस दौरान सचिव अजीब दिवेदी, सुखनिंदर सिंह कलोटी, तजिंदर सिंह ढिल्लों, प्रदीप विरली, भगवान् सिंह, परमानन्द दिवेदी, कुलजीत सिंह, लखविंदर सिंह मुल्तानी, गुरदियाल सिंह, सुरिंदर सिंह गोराया, पाल सिंह कोच, जंगवीर सिंह चौहान, जतिंदरपाल सिंह, भाई मनजोत सिंह, परमवीर सिंह बाठ, दिलबाग सिंह बाहोपुर, गुरचरण सिंह मांडला, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, सोनू विरली, इंजनीयर चतुर सिंह, दलजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here