सैनीटेशन रोटरी की प्राथमिकता: ब्रिजेश सिंगल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। रोटरी होशियारपुर मेन द्वारा प्रधान रोटेरियन महिंदर सिंह की अध्यक्षता में भाग्य तारा रोटरी भवन में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रोटरी इंटरनेशनल जिला 3070 के गवर्नर रोटेरियन ब्रिजेश सिंगल तथा प्रथम लैडी ऑफ रोटरी रोटेरियन किरन सिंगल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। क्लब के तमाम सदस्य परिवारों सहित शामिल हुए, सर्वप्रम क्लब सचिव रवी जैन द्वारा क्लब सदस्यों का गवर्नर के साथ परिचय करवाया गया तथा सचिव द्वारा पूरे वर्ष की रिपोर्ट पेश की गई। पूर्व गवर्नर जी.एस. बावा ने क्लब द्वारा किए गए मुख्य प्रौजेक्टों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि तथा रोटरी प्रथम महिला का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। अपने अध्यक्षिय संबोधन में जिला गवर्नर ब्रिजेश सिंगल ने बताया कि पहले रोटरी ने पोलियो का खात्मा किया तथा इस वर्ष सैनीटेशन प्रोग्राम के तहत पूरे जिले में तकरीबन 50-100 टॉयलट ब्लाक, हैंड वॉश सिस्टम लगाए गए।

Advertisements

उन्होंने बताया कि होशियारपुर में रोटरी द्वारा 6 स्कूलों में हैंड वॉश सिस्टम तथा बच्चों के लिए पूरे वर्ष भर के लिए साबून मुहैया करवाया गया।उन्होंने बताया कि सैनीटेशन ही रोटरी की प्राथमिकता है। उन्होंने रोटरी में मैंबरशिप बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्रौजेक्टर चेयरमैन अशोक जैन ने बताया कि रोटरी फांउडेशन में क्लब सदस्यों बहुमुल्य योगदान हर वर्ष दिया जाता है, जोकि रोटरी के महत्वपूर्ण प्रौजेक्टों में काम आता है। जिसकी गवर्नर द्वारा सराहना की गई। इस दौरान पूर्व प्रधान राजिंदर मोदगिल ने बताया कि इस वर्ष 7 सदस्य बढ़े हैं तथा अगले वर्ष भी इसी तरह सदस्य बढ़ाए जाएंगे ताकि सेवा का कार्य इसी प्रकार बढ़ता रहे। प्रधान इलैक्ट वरिंदर चोपड़ा ने मुख्यातिथि तथा उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर रोटेरियम जी.एस वावा, अरूण जैन, महिंदर सिंह, रवि जैन, अशोक जैन, सुमन नैय्यर, राजिंदर मोदगिल,योगेश चंद्र, वरिंदर चोपड़ा, ओम कांता, सुनील नागपाल, जे.एस.धीर, चतुर्भुज जोशी, जसविंदर बावा इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here