जनवरी माह में 18 लोगों को अंधेरे से प्रकाश में लाया रोटरी आई बैंक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। 22 फरवरी को रोटरी आई बैंक होशियारपुर की एक मीटिंग रोटरी आई बैंक कार्यालय में जे.बी.बहल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें स्टेट अवार्डी कुलवन्त कौर व प्रसिद्ध समाज सेविका है। उनके आने पर उनका सम्मान किया गया और उनसे अनुरोध किया गया कि अपने अमूल्य सूझाव हमें देते रहें। इस मीटिंग में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि जनवरी मास में इस संस्था ने 18 लोगों को रोशनी प्रदान की, जिसमें पंजाब से 14, दिल्ली से 3 और हरियाणा से एक व्यक्ति था।

Advertisements

इसके अतिरिक्त बहल ने सुहाना के अस्पताल में उनके डा. साहिबान से आई बैंक के विषय में हुई बातचीत से सदस्यों को अवगत् करवाया।इसके बाद कुलदीप गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में डा. श्राफ चैरीटेबल अस्पताल के सहयोग से उत्तरप्रदेश के वृन्दावन एवं लख़ीमपुर खीरी में भी इस आन्दोलन के द्वारा अंधेपन को समाप्त किया जाएगा। प्रो. डी.के. शर्मा ने स्टेट अवार्डी कुलवन्त कौर का विशेष रूप से धन्यवाद किया। इस मीटिंग में डा. जमील बाली, आरीफा बाली, मनोज ओहरी, विजय अरोड़ा, जगमीत सेठी, प्रवीण पब्बी, मुकेश ओहरी, प्रो. एस.एस. सूद और प्रवीण पलियाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here