कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ दिया जा रहा धरना 9वें दिन भी रहा जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धरती के गिरते जल स्तर की समस्या को प्रमुखता से उठाने वाले सफल भारत गुरु परंपरा के अध्यक्ष वीरप्रताप राणा एवं जतिंदर भोलू एवं साथयों की तरफ से ऊना रोड पर लग रही कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ दिया जा रहा धरना आज 9वें दिन भी जारी रहा। राणा ने कहा कि होशियारपुर व प्रदेश के भविष्य को दाव पर लगाकर खोली जा रही कोकाकोला फैक्ट्री हमें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। फैक्ट्री में लगाए जाने वाले हजारों फिट गहरे ट्यूबवैलों से चंद सालों में ही इलाके का पानी खत्म हो जाएगा और इसका असर पूरे पंजाब पर पड़ेगा। जिससे लोगों के समक्ष प्यासे मरने की नौबत आ जाएगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि पंजाब के रेगिस्तान बनने की चेतावनियों के बावजूद इस प्रकार की फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है, जबकि सभी जानते हैं कि जहां-जहां भी इस प्रकार की फैक्ट्रियां लगी हैं वहां पर क्या हाल हुआ और आज वहां के लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं। इसलिए जब तक फैक्ट्री बंद नहीं हो जाती या इसके स्थान पर कोई अन्य यूनिट स्थापित नहीं हो जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर जतिंदर भोलू, जसपाल गोल्डी, गुरप्रीत गोपी, सुखदेव सिंह, अश्विनी गैंद, नीरज गैंद, तीर्थ राम, विजय कुमार, सतीश चक्क साधू, गुरनाम, तिरलोक, मनोहरलाल, संजीव डलेवाल, अनूप शर्मा, राजेश शर्मा, नीरज कुमार आदि ने धरने में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here