होशियारपुर के एक टोल प्लाजा कर्मी साढे 8 लाख रुपये के साथ हिमाचल में काबू

blackmny-पंजाब का कालाधन हिमाचल में सफेद करवाने जा रहे थे कर्मी – पुलिस ने मामला दर्ज कर कर्मियों को छोड़ा-
हिमाचल प्रदेश। काले धन को सफेद करवाने के चक्कर में हिमाचल गए पंजाब के जिला होशियारपुर में स्थित एक टोल प्लाजा के तीन कर्मियों को साढे 8 लाख रुपये के 500 व 1000 रुपये के नोटों के साथ हिमाचल पुलिस ने काबू किया है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ एवं मामला दर्ज करने उपरांत पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया, परन्तु मामला पैसों से जुड़ा होने के चलते जांच आयकर विभाग को सौैंप दी है।
जानकारी अनुसार हिमाचल के जिला चम्बा पुलिस ने मंगलवार को सुदाली चौक पर पंजाब के होशियारपुर से चवाड़ी आ रही एक इनोवा गाड़ी को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से साढे 8 लाख रुपये के 500 एवं 1000 रुपये के नोट बरामद हुए। गाड़ी में सवार तीनों व्यक्ति होशियारपुर के एक टोल प्लाजा के कर्मी थी तथा उनकी पहचान टोल प्लाजा प्रबंधक भूपिंदर सिंह, चालक अमनदीप और कर्मी सुरिंदर कुमार के रुप में हुई है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो प्रबंधक ने बताया कि वे इन रुपयों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चुवाड़ी में सफेद करने के लिए जा रहे थे तथा वे इनके बदले सिक्के लेने वाले थे। पलिस ने प्रबंधक के कब्जे से बैंक मैनेजर के नाम लिखा एक पत्र भी बरामद किया है, जिस पर टोल प्लाज मालिक ने नोट के बदले सिक्के देने की बात लिखी है तथा साथ में फोन पर हुई बातचीत का हवाला भी दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ उपरांत मामला दर्ज कर कर्मियों को छोड़ दिया तथा आयकर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा इस मामले को कालेधन को सफेद करने से जोडक़र देखा जा रहा है तथा पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here