हमीरपुर संसदीय सीट पर 19 मई को होंगे चुनाव

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर जिले में 528 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 84 हजार 137 मतदाता 19 मई को मतदान करेंगे। जिले में 1 लाख 88 हजार 224 पुरुष मतदाता और 1 लाख 95 हजार 913 महिला वोटर हैं। जिले में 6 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।

Advertisements

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. रिचा वर्मा ने प्रैसवार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 22 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरु होगा। 19 मई को मतदान समाप्त होने पर सभी ई.वी.एम. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) में सुरक्षा बलों की निगरानी में रखी जाएगी।

जिले में स्थापित होंगे 528 मतदान केंद्र

डा. रिचा वर्मा ने बताया कि मतगणना 23 मई को बाल स्कूल हमीरपुर में ही होगी। जिला हमीरपुर में 44 सेक्टर अधिकारी व 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है। पूरे जिले में 2112 मतदान कर्मचारी मतदान करवाने के लिए नियुक्त किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा अधिकतम खर्चें की सीमा 70 लाख रुपए निश्चित की गयी है। निगरानी के लिए एक कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here