राइड एंड रन इवेंट के दौरान करवट सदस्यों ने निभाई जिम्मेदारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। होशियारपुर में आयोजित राइड एंड रन इवेंट के दौरान टीम करवट के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। इस टीम को यह कार्य सौंपा था कि अगर किसी को कुछ होता है तो तुरंत उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया जाए इसके लिए टीम के सदस्यों को 5 भागों में बांटा गया था। जब पुल के पास ट्रैफिक आउट ऑफ कंट्रोल होकर रनर्स में गाडिय़ां आने लगी तो टीम करवट ने हुमन चैन बना कर रनर और ट्रैफिक के मध्य काम किया तथा रनर को ट्रैफिक से दूर रखा गया। एस.डी.एम. को टीम समय-समय पर सारी स्थिति से अवगत करवाती रही व पुलिस की सहायता से स्थिति पर काबू पाया गया।

Advertisements

रन के बाद जब सारा शहर डीजे पर नाच रहा था तो टीम करवट के सदस्यो ने चंद्र प्रकाश सैनी और आयुष शर्मा के नेतृत्व में देखा कि जब एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन पानी पीकर बोतल डस्टबिन में डाल रहे थे उन्होंने तुरंत अपनी टीम को एकत्रित किया और सभी ने मिलकर ग्राउंड को साफ करने का काम अपने हाथ में लिया। टीम के सदस्यों ने स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई चंद्र प्रकाश सैनी ने बताया कि उनकी टीम ने यह सारा काम एसडीएम अमित सरीन से प्रेरित होकर किया। उन्होंने कहा कि जब उच्च स्तर के अधिकारी स्वच्छता का इतना ध्यान रखते हैं तो हमें भी सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here