निजी स्वार्थों के लिए भविष्य को दांव पर नहीं लगाने दिया जाएगा: वीरप्रताप राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोकाकोला कंपनी को बंद करवाने की मांग को लेकर पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तले दिए जा रहे धरने के दौरान आज 17 मार्च को बड़ी संख्या में धरनाकारियों व आस-पास के लोगों ने फैक्ट्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाया।

Advertisements

इस अवसर पर वीर प्रताप राणा ने पानी एवं जीवन बचाने के लिए धरने में साथ देने के लिए लोगों में बढ़ रही जागरूकता के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज की चंद दिनों की खुशहाली एवं निजी स्वार्थों के लिए आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को दाव पर नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग 20 फरवरी से इस धरने में उनका साथ दे रहे हैं, जनता की सेवा में वह लोग सच्च और हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने सरकार और अफसरशाही से अपील की कि वे जनता की भलाई के लिए इस कोकाकोला फैक्ट्री को यहां से बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को लगाए जाने की इजाजत देकर होशियारपुर के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। जोकि, किसी भी सूरत में मंजूर नहीं हैं। इसलिए जब तक फैक्ट्री को बंद नहीं किया जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर जतिंदर भोलू ने कहा कि अपने हक के लिए आवाज उठाना सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे आस-पास के गांवों के लोग जागरूक हो रहा हैं। क्योंकि, अब वे यह बात समझ रहे हैं कि फैक्ट्री लगने के 10-12 वर्षों के भीतर ही इलाके का पीने व सिंचाई योग्य पानी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा। अगर अब भी हम नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी।

इस अवसर पर गांव डल्लेवाल व ठरोली से आए निवासियों के अलावा गोल्डी चक्क साधू, अजमेर पठानिया, मंजीत सिंह, गुरप्रीत गोपी, सतीश कुमार, बबलू खडक़ां, राकेश पटियाडिय़ां, आशा रानी, कमलजीत कौर, सतनाम कौर, ऊषा रानी, बेअंत सिंह, मनोहर लाल, विजय कुमार जहानखेलां, अमित कुमार, कमलेश रानी, सुमन बाला व पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here