लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह के बलवीर, बलिहार व गुरप्रीत गिरफ्तार

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। एस.एस.पी. जे.इलनचेलियन, एस.पी. हैडक्वार्टर बलवीर सिंह, एस.पी. इंवेस्टीगेशन धर्मवीर सिंह, डी.एस.पी सब डिवीजन सतिंदर कुमार चड्डा के दिशानिर्देशों अनुसार थाना प्रभारी हरियाना की अगुवाई में 14 मार्च को प्रवीण कुमारी पत्नि हजरीज कुमार निवासी गोराया ने थाना हरियाना को बताया कि स्कूल में छुट्टी के उपरांत एक्टिवा पर अपने गांव गोराया जा ही थी कि तभी 3 अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने उसे दातर दिखाकर उसके पास से कानों की बालियां, मोबाईल फोन, पर्स में से 12 हजार रुपए तथा और जरूरी दस्तावेज आदि छीन लिए।

Advertisements

जिस दौरान पुलिस द्वारा अज्ञात नौजवानों पर मामला दर्ज कर लिया गया था। जिस संबंधी 29 मार्च को ए.एस.आई मोहन लाल चौकी इंचार्ज भूंगा ने पुलिस पार्टी सहित कूंटा मोड़ पर लगाए नाके दौरान 3 नौजवानों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई जिस उपरांत उनसे उक्त मामले में लूटे हुए दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बलवीर सिंह व बलिहार सिंह पुत्र दलविंदर कुमार निवासी गोलियां थाना गढ़शंकर व गुरप्रीत सिंह पुत्र मोहन लाल निवासी मोला थाना गढ़शंकर के रूप में पहचान हुई। बलवीर सिंह उर्फ मोनू पुत्र दलविंदर पाल के खिलाफ 4 मामले दर्ज हैं। बलिहार सिंह पुत्र दलविंदर पाल के खिलाफ 1 व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र मोहन लाल के खिलाफ 2 मामले दर्ज हैं।

मामलों की जानकारी देते हुए उक्त आरोपियों ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को गांव चक्कोवाल ब्राह्मणा थाना बूल्लोवाल से एक औरत से उसका पर्स व मोबाईल, गांव दादूपुर गरोहा थाना बूल्लोवाल एक व्यक्ति तथा उसकी पत्नि से पर्स व मोबाइल , 9 मार्च को गांव डल्ले थाना गोराया जिला जालंधर एक्टिवा सवार 2 औरतों से 1 पर्स व मोबाइल, 26 मार्च को गांव ऐमा जट्टा समीप कोट फतूही थाना माहिलपुर एक एक्टिवा सवार औरत से 20 हजार रुपए व एक पर्स छीना था। इस दौरान पुलिस पार्टी ने आरोपियों से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया प्लाटिना मोटरसाइकिल, दातर, छीना गया आधार कार्ड व एक जोड़ा सोने के टोपस बरामद किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here