नुक्कड़ नाटक पेश कर भ्रूण हत्या के दुष्प्रभाव संबंधी किया जागरुक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत कॉलेज फॉर विमेन मियानी में प्रसिद्ध नाटककार भूपिंदर पाली द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक सृजना का सफल मंचन किया गया। प्रिंसिपल डॉक्टर हरजिंदर कौर की अगुवाई में भगत नामदेव जी थिएटर सोसायटी के कलाकारों प्रितपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह व सुमनदीप कौर ने नाटक का सफल मंचन किया। इस नाटक के जरिए स्टूडेंट्स व स्टाफ को भ्रूण हत्या के समाज पर पड़ते दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. हरजिंदर कौर ने यहां थिएटर कलाकारों का धन्यवाद किया वहीं स्टूडेंट्स को समाज में फैल रही बुराइयों के बारे में भी जागरुक किया। इस दौरान प्रो. गुरमीत कौर, अमनदीप कौर, अनुराधा पाल, डॉ. सुखबीर कौर, अमनदीप सिंह, प्रभजोत कौर, कीर्ति बाला, हरप्रीत कौर, निशा, प्रभजोत कौर, जसविंदर कौर, अमनदीप कौर, संदीप कौर, नवतेज कौर, अमरीक सिंह, जगतार सिंह इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here