18 अप्रैल को रोशन ग्राउंड से निकाली जाएगी गुड फ्राईडे शोभायात्रा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मसीही भाईचारे की एक बैठक गांव अत्तोवाल के एशियन कलवरी चर्च में क्रिश्चियन नैशनल फ्रंट व पास्टर एसोसिएशन पंजाब के सहयोग के साथ प्रधान पास्टर सुनील मसीह न्यूटन की अध्यक्षता में हुई।

Advertisements

राष्ट्रीय प्रधान लारैंस चौधरी मुख्य मेहमान के तौर पर बैठक में शामिल हुए। प्रार्थना के साथ शुरु हुई बैठक में सर्वसम्मति से 18 अप्रैल दिन वीरवार को सुबह 10 बजे रोशन ग्राउंड माडल टाउन होशियारपुर से निकाली जाने वाली गुड फ्राईडे शोभायात्रा का फैसला लिया गया। शोभायात्रा के प्रबंध के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई व लोगों को भारी संख्या में शोभायात्रा का हिस्सा बनने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते लारैंस चौधरी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि राज्य सरकार ने 2017 में एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. तथा बी.पी.एल. गरीबी रेखा से नीचले परिवारों को बिजली के बिलों का बकाया राशि माफ करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिल के भुगतान न करने पर गरीब घरों के बिजली कनैक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि उक्त वर्गों के बकाया बिल माफ कर राहत प्रदान की जाए।

इस अवसर पर जिला प्रधान मास्टर याकूब मसीह, चेयरमैन लाल मसीह, महासचिव प्रदीप राजन, रेशम सिंह, राम जी मसीह, डैनियल मसीह, मौसज मसीह, सिंदरपाल, रिंकू पॉल मसीह, सोमी मसीह, हरजिंदर आदमपुर, जैकब मसीह, हरदेव मसीह, हरदयाल मसीह, जसविंदर मसीह, नवजोत मसीह, सोनू, सुरिंदर पाल मसीह, गोल्डी, रत्न मसीह, प्रदीप मसीह, लखविंदर कौर, सत्या, रशपाल मसीह, राज रोजी, अमन, सुमन, सुखराज, मनप्रीत, प्रिया, रानी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here