100 साल पहले जलियांवाले बाग की हत्याकांड पर माफी मांगे यू.के. सरकार: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटीजन कौंसल पंजाब की बैठक जिला प्रधान डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में कम्यूनिटी हाल बंसी नगर में आयोजित की गई। जिसमें पंजाब प्रधान डा. रमन घई व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में 13 अप्रैल को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनरल डायर द्वारा करवाए गए नरसंहार के शहीदों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

Advertisements

श्रद्धांजलि समागम में पूर्व सांसद व राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए 13 अप्रैल 1919 में हुए नरसंहार को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस नरसंहार को 100 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन आज भी देशवासियों के बीच जख्म ताजे हैं। इंग्लैंड सरकार को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए। सरकार द्वारा मांगी गई माफी इन जख्मों के लिए मरहम का काम करेगी।

इस दौरान डा. रमन घई ने युवाओं को हिंदु संस्कृति व अपनी सभ्यता से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई व खेल क्षेत्र में निपुण होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी सभ्यता व विरासत की पूरी जानकारी हो सके।

इस अवसर पर कौंसिल सदस्य डा. पंकज शर्मा, मनोज शर्मा, डा. राजकुमार सैनी, मंयक शर्मा, डा. विशिष्ट, करमचंद शर्मा, सुरिंदर ठाकुर, अशोक कुमार, पंडित विकल तिवारी, अश्विनी छोटा, गुरप्रीत धामी, गोल्डी बिल्ला, राजकुमार बिल्ला, जगदीश मिन्हास, विक्की चौहान, गगनदीप कुमार, बॉबी, मोहित संधू मोंटी, राणा, डा. मोहन शर्मा, दीपू मिन्हास, रमनीश घई, गगन, अनिरुद्ध शर्मा, यशु जैन, हरीष शर्मा, जसवीर बिट्टू, राजीव शर्मा, राजकुमार राजू, विक्की सैनी, बंटी शर्मा, हरप्रीत विशेष तौर पर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here