युवाओं को कैप्टन स्मार्ट कनैक्ट योजना के साथ जोड़ा

dsc_1452
होशियारपुर (The Stellar News)। प्रदेश कांग्रेस द्वारा युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे और युवाओं के लिए कांग्रेस द्वारा चलाई जाने वाली भावी योजनाओं के प्रति उन्हें जागरुक करने हेतु कांग्रेस द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया है। इसी के तहत आज होशियारपुर में सरकारी कालेज के समीप ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा की अगुवाई में कैप्टन स्मार्ट कनैक्ट के तहत बूथ लगाया गया। जिसमें युवा वर्ग को इस योजना के साथ जोड़ा गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा ने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर युवा वर्ग (18 से 35 वर्ष तक) को डाटा फ्री स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले की सातों विधानसभाओं में अभी तक करीब 2 लाख नौजवानों को स्मार्ट कनैक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन की गई है और इस योजना के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। इस मौके पर विधानसभा यूथ अध्यक्ष नवप्रीत रैहल ने बताया कि युवाओं को इस योजना के साथ जोडऩे के लिए जिला कांग्रेस द्वारा जगह-जगह बूथ लगाकर युवाओं को इसके प्रति जागरुक करके उनकी रजिस्ट्रेशन की जा रही है। इस मौके पर मोहन सिंह पुरी, दीपक पुरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here