नॉर्दन ट्रांसपोर्ट के सामान से भरे ट्रक को लगी आग, ड्राइवर और वर्करों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अफगान रोड (गौशाला बाजार के समीप) नॉर्टन ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामान से भरे ट्रक को अचानक आग लग गई। ट्रक से धुआं उठता देख मौके पर मौजूद वर्करों एवं ट्रक चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि जैसे ही उन्हें आग का आभास हुआ वे ट्रक को तुरंत निगम गौशाला के सामने दशहरा ग्राउंड में ले गए और इसी दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलने के मात्र 4-5 मिनट में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Advertisements

ट्रांसपोर्ट के मालिक बलविंदर सिंह के अनुसार सामान से भरे एक ट्रक से सुबह करीब 9 बजे ट्रक (पी.बी.-07, ए.एस.-6734) से धुआं निकलने लगा और आग की लपटें उठने लगी। इससे पहले कि आग और भडक़ती मौके पर मौजूद कर्मियों एवं ट्रक चालक द्वारा ट्रक को दशहरा ग्राउंड की तरफ ले जाया गया ताकि बाजार में नुकसान न हो।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि ट्रक में अलग-अलग पार्टियों का मॉल था तथा आग से कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान लगाया जा रहा है तथा आग लगने के कारण पता नहीं चल पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here