डा. राज की सफलता के साथ जुड़ा है हलका होशियारपुर का सुनहरी भविष्य: मैडम सोनिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। महिला कांग्रेस की जनरल सचिव मैडम सोनिया ने डा. राज कुमार के हक में चुनाव प्रचार करते हुए अलग-अलग गाँव में दौरा करके कांग्रेसी और गाँव निवासी के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गाँव अलावलपुर और गाँव ईसपुर में बड़े स्तर पर बैठकें करके लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियाँ, डा. राज की तरफ से हलके विकास के लिए किये गए कामों और भविष्य में किये जाने वाले कामों की जानकारी दी। इस मौके मैडम सोनिया ने कहा कि हलका निवासी ही नहीं बल्कि देश की जनता भाजपा और मोदी की नीतियों से पूरी तरह के साथ दुखी हो चुकी है और इस बार कांग्रेस सरकार के हाथ देश को सौंपना चाहती है।

Advertisements

-मैडम सोनिया ने गाँव ईसपुर व अलावलपुर में डा. राज के पक्ष में की बैठकें

उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के 2 सालों के कार्यकाल में जो काम हुए हैं उन्होंने जनता को बड़ी राहत दी है। क्योंकि, कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के साथ किये वायदे पूरे करने के साथ-साथ प्रदेश को तरक्की की रास्ते पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोकसभा हलका होशियारपुर के सुनहरी भविष्य के लिए डा. राज कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। क्योंकि, डा. राज इमानदार नेता होने के साथ-साथ जनता की भलाई के काम करने में हमेशा आगे रहते हैं और वह हलके की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं।

इस मौके पर गाँव अलावलपुर से जि़ला परिषद जसविन्दर सिंह, ब्लाक समिति परमिन्दर कौर, रणजीत कौर, सर्कल प्रधान साधु सिंह, सतनाम सिंह, नंबरदार तलविन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह, लवली कोट फ़तूही, प्यारा सिंह, लवप्रीत सिंह लब्बू, जस्सा भगतूपुर, जस्सी ठेकेदार खुशहालपुर, डा. विपन पचनंगलें, बलवंत कौर सरपंच, अमरजीत कौर, सोढ़ी राम हीरा, सूबेदार निर्मल सिंह, रणजीत कौर सर्कल प्रधान चब्बेवाल और गाँव ईसपुर से जि़ला परिषद जसविन्दर सिंह, ब्लाक समिति परमिन्दर कौर, रणजीत कौर सर्कल प्रधान, सरपंच रजिन्दर कुमार, बलवीर सिंह पंच, भजन लाल पंच, धनवीर सिंह पंच, कांता पंच, बलजीत कौर पंच, सबीना पंच, गुरिन्दर पंच, सुरजीत विर्दी, कुलवीर सिंह, लंबरदार गुरदयाल सिंह, संत राम, पंडित राजकुमार, डा. विपन, जस्सी ठेकेदार, जस्सी भगतूपुर, बलवंत कौर सरपंच, अमरजीत कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here