भाई लालो साहित्य सभा छपवायेगी भाई लालो जी के जीवन पर किताब

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई लालो साहित्य सोसायटी टांडा उड़मुड़ की मासिक बैठक सोसायटी कार्यालय में प्रधान मास्टर विसाखा सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक दौरान सहज पाठ के भोग उपरान्त सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई व् आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों संबंधी रूपरेखा भी त्यार की गई। बैठक दौरान प्रधान मास्टर विसाखा सिंह व् जनरल सचिव डा. केवल सिंह ने बताया कि सोसाइटी की ओर से भाई लालो जी के जीवन पर एक किताब त्यार की जा रही है जिसकी जल्द ही छपाई कर लोकार्पण की जाएगी।

Advertisements

इस दौरान जलियांवाले बाग की त्रासदी के शताब्दी मौके बाग़ में होने वाले शहीदों को श्रद्धांजली भी दी गई। बैठक उपरान्त गुरु का लंगर भी लगाया गया। इस दौरान मनदीप सिंह , उपप्रधान सुखबीर सिंह, महिंदर सिंह पड्डा , करनैल सिंह मालवा, अजीत सिंह गोराया , मोहन सिंह झांस, डॉ जतिंदर कुमार नागरथ, सुच्चा सिंह, जगदीश सिंह , जसवंत कौर, जसवीर कौर, सुदेश रानी , गुरमीत कौर , हरबंस सिंह पत्तड़, जोगिंदर सिंह, प्रभजोत कौर, दविंदर सिंह गिल, शरनजोत सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here