निशुल्क चिकित्सा शिविर में 224 मरीजो की हुई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कस्बा टांडा में वेव्ज अस्पताल के स्थापना दिवस के मौके पर एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रबंधक महंगा सिंह की अगुवाई में लगाए गए इस शिविर का उद्घाटन समाज सेवक चेयरमैन जगदीश खरल और प्रिं. मंजीत सिंह ने किया।

Advertisements

इस दौरान मेहमानो की उपस्थिति में अस्पताल स्टाफ ने अस्पताल की वर्षगांठ पर केक काटा। शिविर दौरान दिल के रोगों के माहिर और मैडिसन विभाग के माहिर डाक्टरों की टीम डा. विवेक राणा और डा. जसदीप सिंह बेदी ने 224 मरीजो का चैकअप करते हुए दवाईयां दी।

इस दौरान शूगर, ई.सी.जी, एच.बी. और एक्सरे भी नि:शुल्क किये गए। इस अवसर पर प्रिंसीपल मंजीत सिंह, रशपालजीत सिंह, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, डा. गुरजोत सिंह पाबला, डा. गुरप्रीत कौर पाबला, डा. हरसिमरन, अवतार सिंह, परमजीत सिंह, संदीप सैनी, बलजिंदर कौर, किरणजोत कौर, पूजा, राजविंदर, डा. अमृतपाल, राजिंदर सिंह, नवजोत सिंह, दलजीत सिंह, रजिंदर जोहल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here