रक्तदान कैंप आयोजित: 131 यूनिट रक्त एकत्रित, 15 लोगों ने नेत्रदान के प्रणपत्र भरे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। गुरु कृपा इंटरनैशनल कन्या संस्था की तरफ से भारत रत्न डा. भीम राव अंबेदकर जी की 128वीं जयंति के उपलक्ष्य में दियोवाल रोड नसराला स्टेशन के पास करम सिंह कालोनी में रक्तदान कैंप लगाया गया। इस रक्तदान कैंप में 131 यूनिट रक्त एकत्रित किया। कैंप दौरान बतौर मुख्यातिथि शामिल केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने रक्तदानियों को सम्मानित किया।

Advertisements

यूथ ब्लड डोनर्स आर्गेनाईजेशन होशियारपुर के प्रधान राम सरुप, चेयरमैन गौरव गोरा ने बताया कि इस मौके पर लगाए आयुर्वेदिक मैडिकल कैंप में 87 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। इ.एन.टी. स्पैशलिस्ट डा. धर्मवीर पी.जी.आई. चंडीगढ़ द्वारा 4 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई। कैंप दौरान 15 लोगों ने नेत्रदान करने के प्रणपत्र भरे। इस मौके पर आर्गेनाईजेश के प्रधान रामसरुप ने बताया कि रक्तदान कैंप के उपरांत भाई कन्हैय्या जी ब्लड बैंक के स्टाफ के सहयोग से रक्त एकत्रित किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन गौरव गोरा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती। हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी की कीमती जिंदगी बचा सकता है। इस मौके पर उप प्रधान अजीत सिंह, आमदवाल के उप प्रधान बलवंत सिंह, कैशियर विक्रम बैंस, सतवीर उप प्रधान, हरीश आनंद, लक्की ठाकुर, मुकेश सूरी, रवि, पवन, सुरिंदर बध्धन, विवेक, सुखजीत, गगन, नरिंदर नेहरु प्रधान जनसेवा पंजाब, मंजीत बाली, कुलविंदर बग्गा सरपंच, मास्टर निर्मल सिंह, एच.एस. पाबला, सुरिंदर व अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here