संत क्षिप्रा गिरी जी महाराज ने कथा के छठे दिन सुनाया श्री कृष्ण जी और रुक्मणी जी के विवाह का प्रसंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव महिमा एवं श्रीमद् भागवत कथा गोपाल मंदिर सिविल अस्पताल रोड में श्री श्री 1008 संत श्री क्षिप्रा गिरी जी महाराज जी ( कंथरिया हनुमान) पालनपुर (गुजरात) वालों द्वारा छठे दिन श्री कृष्ण जी और रुक्मणी जी के विवाह का प्रसंग सुनाया गया। जिसमें भक्तजनों ने कृष्ण विवाह में खूब आनंद लिया और बांके बिहारी जी के जयकारों से सारा मंदिर गूंज उठा।

Advertisements

इस मौके पर मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व एससी कमिशन चेयरमैन विजय सांपला व साहिल सांपला पहुंचे। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजमान गुरु जी का आशीर्वाद लिया और विकास, संजीव तलवाड़ और अभिमानु तलवाड़ को बधाई देते हुए कहा कि इन सेवादारों के कारण ही होशियारपुर को छोटी कांशी कहां जाता है। रोज कोई ना कोई धार्मिक कार्यक्रम होशियारपुर में किया जाता है और लोग भी इसमें बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है इसमें हमें जाने का मौका भी मिलता है। अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह संदीप, जिला संपर्क प्रमुख राजीव महाजन, भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा, जिला सह प्रैस सचिव राजन शर्मा, युवा मोर्चा प्रधान शिवम ओहरी,महामंत्री सूरज शर्मा, नगर कार्यवाह नरेंद्र मल्होत्रा, नवीन ग्रोवर, शाखा कार्यवाह प्रदीप कंवर, पवन शर्मा, मन्ना मेहरा, सौरव, अमित गुप्ता, देवम आदि सभी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here