स्वीप टीम लोगों को जागरूक करने में ला रही तेजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन द्वारा गठित स्वीप टीम के अधिकारी व सदस्य लोगों को मतदान हेतु जागृत करने के काम में तेजी ला रहे हैं। इसी श्रंखला के तहत तहसील रोड पर कानूनगो कृष्ण मनोचा, एस.डी.ओ. इंजीनियर मनोज गौड़ तथा स्वीप टीम के नोडल इंचार्ज चंद्र प्रकाश सैनी ने हाथों में तख्तियां लेकर राहगीरों को 19 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर इन अधिकारियों ने कहा कि मतदान करना गर्व की बात है।

Advertisements

भारतीय संविधान ने अपने नागरिकों को अधिकार दिया है कि मतदान के द्वारा अपनी पसंद की सरकार का गठन कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता नहीं होनी चाहिए। भारत में हमेशा ही सरकारें मतदान के बल पर बनती है जबकि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह मतदान की ही शक्ति है कि स्वीप टीम मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देता है। उन्होंने कहा कि हम मतदान के द्वारा अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचा सकते हैं हमारे चुने हुए प्रतिनिधि हमारी आवाज को संसद तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। इस मौके पर करवट सोसायटी से आयुष शर्मा, विक्रम चंदेल आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here