दो दिवसीय धार्मिक समागम के उपलक्ष्य में निकाली पालकी शोभायात्रा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा में श्री कृष्ण भक्तों ने हरिनाम नगर संकीर्तन पालकी शोभायात्रा निकाली।

Advertisements

– 27 व 28 अप्रैल को टांडा में करवाई जाएगी श्री भगतमाल कथा व हरिनाम संकीर्तन

श्री कुंडेश्वरी प्रिया भगत संघ की ओर से वार्ड 6 में शिव मंदिर मेन बाजार टांडा में 27 व 28 अप्रैल को करवाए जा रहे श्री भगतमाल कथा व हरिनाम संकीर्तन के संबंध में निकाली गई पालकी शोभायात्रा का अलग-अलग स्थानों पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया।

भजन मंडलियों व गोकल पाथ ने हरिनाम संकीर्तन करते हुए मनोहर भजनो के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की महिमा का गुणगान किया जा रहा था। इस दौरान प्रबंधक सेवादारों ने बताया कि श्रीमद भगती वल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के आशीर्वाद के साथ हो रहे इस धार्मिक समागम में मधुसूदन जी महाराज भगतमाल कथा करते हुए प्रवचनो के साथ संगत को निहाल करेंगे।

इस दौरान विष्णुदत्त अग्निहोत्री, राजन, दिनेश संगर, पवन चड्ढा, गोल्डी संगर, अभि कश्यप, अर्जुन पंडित, गुरमीत अरोड़ा, देसराज डोगरा, आशू वैद, बंटी नंदा, गोकल पाथ, गुरमीत अरोड़ा, शिव नंदा, जतिंदर पंडित, विशाल शर्मा, दीपक वर्मा, मदन मनोहर दास, राम कृष्ण दास, कमल वर्मा, रमन वर्मा, अमित मल्होत्रा, तरुण वर्मा, रजत ठाकुर, गौरी शंकर सेवा दल संस्थाओं ने हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here