11 दिवसीय योग सत्र विधिपूर्वक संपन्न

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बजवाड़ा बाइपास के समीप 17 अप्रैल से प्रारंभ योग सत्र 27 अप्रैल को संपन्न हुआ। इस दौरान बहन अनु, रचना व रिंकी के अथक प्रयासों से 11 दिनों तक योग सत्र विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सत्र में योग आचार्य भाई राम चंद्र जी ने योग प्राणायामों की क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए कहा कि सुबह की सैर का हमारे शरीर व जीवन पर सार्थक प्रभाव पड़ता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि शारीरिक कठिनाईयों से इंकार तो नहीं किया जा सकता परन्तु इनसे छुटकारा पाने के लिए निरंतर व्यायाम से थायरायड, अस्थमा, अर्थराइड आदि के नाश के लिए व्यक्ति काफी नकादीक पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि योग प्राणायामों की अनिवार्यता को समझना बेहद अवश्यक है क्योंकि योग से ही हमें कई प्रकार की तनावी परेशानियों से भी राहत मिलती है।

समापन दिवस के मौके बहनो व भाइयों ने गुरु दक्षिणा से आचार्य जी का सम्मान किया। इस अवसर पर बहन परमजीत, सिम्पल, रामतारी, कृष्णा, उषा, परमजीत कौर, सोना, रानी, मंगत राम, भाग सिंह, प्रीतम, सुखविंदर, नीटा, हार्दिक, दीक्षा, हरजोत, सिमरन आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here