मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करना यू.एन. का सराहनीय कदम: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल विदेश नीति के कारण पाकिस्तान में रह रहे आतंकी मसूद अजहर को यू.एन. द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाना विश्व में शांति स्थापित करने की तरफ एक सराहनीय कदम है। प्रधानमंत्री द्वारा विश्व में भारत की जो साख बनाई गई है उसका प्रभाव ही है कि यू.एन. ने इतना बड़ा फैसला लिया, जोकि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में आतंक का समर्थन करने वालों को भी यह एक बड़ा झटका है। यह विचार यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व यू.एन. का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किए।

Advertisements

प्रधानमंत्री मोदी की कुशल विदेश नीति के कारण आंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुई साख से हुआ संभव

डा. रमन घई ने कहा कि यू.एन. के इस फैसले से देश की जनता को आज पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आज भारत को किस दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में एक मजबूत विदेश नीति के कारण ही आज विश्व का हर बड़ा नेता अपने देश के संबंध भारत के साथ आगे बढ़ाना चाहता है। डा. रमन घई ने कहा कि आतंकी अजहर के ग्लोबल टैररिस्ट घोषित होने से आतंकवाद को नकेल डलेगी तथा आतंकवाद को चलाने वाले ऐसे देशों के मुंह पर भी यह एक जोरदार तमाचा है कि आतंकवाद की इस विश्व में कोई जगह नहीं है। डा. घई ने कहा कि मसूद अजहर के अलावा अन्य आतंकवादी सरगना को भी जल्द से जल्द ग्लोबल टैररिस्ट की श्रेणी में लाया जाए ताकि देश के साथ विश्व में भी अमन शांति कायम हो सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा, नगर अध्यक्ष डा. वशिष्ट कुमार, मनोज शर्मा, गौरव आहलुवालिया, डा. राज कुमार सैनी, कुलभूषण सेठी, नरेश कोच, सुरिंदर पराशर, मोहित संधू, जसवीर सिंह, मयंक शर्मा, राजेश सैनी, कृपाल सिंह धामी, यशु जैन, गुरिंदर लाली, अश्विनी छोटा, विजय ठाकुर, पवन शर्मा, हरजीत सिंह, टिंकू शर्मा, गगनदीप आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here