तलवाड़ा पौंग डैम मार्ग: हादसे मेँ तीन की मौत, 7 जख्मी 

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज), रिपोर्टः परवीन सोहल। गत शाम तलवाड़ा पौंग डैम मार्ग पर एक बीबीएमबी पावर विंग विभाग की एक पिकअप वीपी -29 जो डैम साईट से तलवाडा की तरफ आ रही थी तथा दूसरी तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा कार नम्बर पीबी 10 जी डी-0155 आ रही थी दोनों के बीच भीषण टक्कर के परिणाम स्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई तथा 7 लोग जख्मी होगे मृतकों में बीबीएमबी पावर विंग की पिकअप का चालक प्रेम सिंह जेई पंकज शुक्ला तथा क्रेटा कार सवार एक महिला सोम देवी की मौत हो गई इस के अलावा सात लोग जख्मी हो गए है जख्मियों में रजनीश कुमार एसडीओ ,जेई मुनीश यादव ,अभय कुमार क्लर्क ,सुरिंदर सिंह ,प्रिया ,साहिल ,कार को चला रहा चालक राजिंदर कुमार पुत्र बिशन दास भी जख्मी हुआ है हादसा हिमाचल सीमा में हुआ इस लिए हिमाचल पुलिस की टीम ने तलवाडा अस्पताल पहुंचकर लोगों केबयान दर्ज किये अधिकतर जख्मी लोगों को वाहर रेफर किया गया है |हादसे के वाद बड़ी तदाद में लोग अस्पताल पहुंचे तथा इमरजेंसी के सामने जमकर ह्गामा किया उनका आरोप है है अस्पताल सफेद हाथी बन गया है अस्पताल में घायलों को कोई इलाज समय पर नही मिला मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला तथा लोगों को शांत करने का प्रयास किया मौके पर चीफ इंजीनीयर राज सिंह राठौर भी पहुंचे जिन्हें देख लोग नारेबाजी करने लगे बीबीएमबी कर्मचारी यूनियन के कई नेता भी मौके पर पहुंचे अस्पताल की इमरजेंसी भीड़ से खचाखच भर  गई लोगों बीबीएमबी के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे थे |यूनियन नेतायों ने कहा कि हम कई सालों से इस अस्पताल की दशा सुधारने की मांग कर रहे है पर प्रबंधन बेतुकी दलीले देकर जनता की जान को जोखिम में डाल रहा है |इसी दौरान हिमाचल पुलिस ने कार चालक राजिंदर कुमार के खिलाफ धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पता चला है कि कार क्रेटा वाले लोग गगरेट से वाया तलवाडा हिमाचल के ज्वाली नामक स्थान पर एक अंतिम संस्कार में जा रहे थे ऐसा लगता है कि हडबडी के कारण कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिस कारण इतना  बढ़ा  हादसा हो गया |

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here