सीबीएससी 10वीं के परिणाम में चमके सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: डा. ममता। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकन्डरी एजूकेशन नई दिल्ली की ओर से आज घोषित किए गए 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स होशियारपुर की सभी ब्रांचों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने बताया कि गढ़शंकर ब्रांच के छात्र दक्ष लंब ने 94 प्रतिशत, दीपेश राणा ने 91 प्रतिशत, जसकोमल कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Advertisements

ब्रांच गढ़दीवाला की हरमनवीर कौर ने 95 प्रतिशत, आंचल ने 94.8 प्रतिशत व कनिका ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ब्रांच टांडा की किरणप्रीत कौर ने 90 प्रतिशत, प्रदीप सिंह ने 88 प्रतिशत, जसप्रीत कौर ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। माहिलपुर ब्रांच के तरुणप्रीत ने 90.8 प्रतिशत, प्रिया शर्मा ने 89.2 प्रतिशत, हर्शदीप कौर ने 86.2 प्रतिशत, हरजोत सिंह बैंस ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ऐसे ही लक्ष्मी एन्क्लेव ब्रांच होशियारपुर की मेघा बहल ने 94 प्रतिशत, ऊना रोड ब्रांच होशियारपुर के जोए कुमरा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा तथा स्कूल प्रिंसिपल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कमाना की।

इस के अलावा पूरे सेंट सोंल्जर ग्रुप का नतीजा शानदार रहा। ग्रुप की छात्रा हरनीत कौर ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे ग्रुप और रोपड़ जिले में टॉप किया जो के बहुत गर्व की बात है। नेहा 97.6 प्रतिशत के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे। अंशुला ने 96.2 प्रतिशत, नवजोत सिंह 95.8 प्रतिशत, आकृति 95.6 प्रतिशत, नरपरिन्देर सिंह 95 प्रतिशत, सुशांत यादव 95 प्रतिशत, अदिति ठाकुर 94.8 प्रतिशत, अर्शदीप कौर 94.4 प्रतिशत, श्रद्धा 94.6 प्रतिशत, महकप्रीत कौर 94 प्रतिशत, आदित्य 93. 8 प्रतिशत, यश 93.4 प्रतिशत,उपकरदीप कौर 93 प्रतिशत, ईशिका 92.8 प्रतिशत, नताशा 92.8 प्रतिशत, दीपक 92.6 प्रतिशत, अंक 92.4 प्रतिशत, अनिरुद्ध 92.4 प्रतिशत, मनमीत कौर 92 प्रतिशत, गुरसिमरन कौर 92 प्रतिशत, मनवीर कौर 91.2 प्रतिशत, किरणदीप 91.8 प्रतिशत, अर्श 91.4 प्रतिशत, अभिषेक 91.4 प्रतिशत, रणवीर 91.4 प्रतिशत, सिमरनजोत हंस 91 प्रतिशत, प्रियांशु 91 प्रतिशत, दीपाश 91 प्रतिशत, गुरकीरत 91 प्रतिशत, लवजीत 90.6 प्रतिशत, अमरजोत सिंह 90.4 प्रतिशत, अरमानप्रीत 90.2 प्रतिशत,जसलीन 90.6 प्रतिशत, अवदेश 90.8 प्रतिशत, महिमा 90.4 प्रतिशत, तरनप्रीत 90.4 प्रतिशत, तनीषा 90.4 प्रतिशत, जसकोमल 90 प्रतिशत, कमलक्षी 90.4 प्रतिशत, किरणप्रीत 90 प्रतिशत, इंदरप्रीत 90 प्रतिशत, क्षितिज 89.4 प्रतिशत, रुपाली 89 प्रतिशत, डेज़ी 88.2 प्रतिशत अंक प्रापत किए। इसके अतिरिक्त ग्रुप के 65 प्रतिशत से भी ज्यादा छात्र फस्र्ट डिविज़न्स से पास हुए हैं और 80 त्न से ज्यादा छात्र बहुत अच्छे अंकों से पास हुए हैं। इस शानदार परिणामों पर उन्होने प्रिंसिपल्स ,स्टूडेंट्स और अभिभावकों को बधाई और कहा के छात्रों की मेहनत आज रंग लाई है और इनकी अगली पढाई में ग्रुप भी पूरी मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here