पार्षद मेहता ने अपनी देखरेख में वार्ड में करवाई फागिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 5 के पार्षद पंडित विक्रम मेहता ने गर्मी के मौसम में संभावित बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से वार्ड में फागिंग करवाई। इस मौके पर पार्षद मेहता ने कहा कि वार्ड निवासियों को मौलिक सहूलतें प्रदान करने के लिए वे प्रयासरत रहते हैं तथा ऐसे में बढ़ती गर्मी में होने वाली बीमारियों से भी लोगों को बचाना उनका कर्तव्य है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गर्मियों में मच्छर आदि से कई प्रकार की बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है, इसलिए फागिंग से मच्छर पर कंट्रोल पाया जा सकता है। इसलिए निगम द्वारा भेजी गई टीम द्वारा की गई फागिंग के कार्य को उन्होंने अपनी देखरेख में करवाया है ताकि कोई इलाका रह न जाए। इस दौरान बहादुरपुर, कृष्ण नगर, रमेश नगर, बीरबल मगर एवं न्यू कालोनी में फागिंग की गई। इस मौके पर राहुल भाटिया, हरमेश सिंह, दलजीत सिंह, हरमेश लाल, नीटू कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here