12वीं परिणाम में आट्र्स में महिमा, कामर्स में सोनम व सुरभि और साइंस में कुलविंदर की जिले में बल्ले-बल्ले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से होशियारपुर के बच्चों ने प्रदेश में नाम रोशन किया है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल एवं स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी इंचार्ज प्रिं. शैलेन्द्र सिंह ने मैरिट में आने वाले बच्चों के साथ-साथ अन्य पास आउट हुए बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट एवं ऐडिड स्कूलों के साथ-साथ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 26 बच्चों ने प्रदेश में रैंक हासिल किया है तथा उन्हें खुशी है कि इनमें 8 बच्चे सरकारी स्कूलों से संबंधित हैं। उन्होंने बढिय़ा नतीजों के लिए स्कूल मुखियों, स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisements

घोषित किए गए परिणाम में दसूहा के जी.टी.बी खालसा स्कूल की महिमा पुत्री रमाकांत ने आट्र्स ग्रुप में 450 में से 444 अंक (98.67 प्रतिशत) प्राप्त करके जिले में पहला व प्रदेश में चौथा रैंक, कामर्स ग्रुप में एस.डी. गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर की दो छात्राओं सोनम पुत्री राम शंकर व सुरभि पुत्री संजीव कुमार वर्मा चंद ने 450 में से 441 अंक (98 प्रतिशत) प्राप्त करके जिले में पहला व प्रदेश में 7वां रैंक और साइंस ग्रुप में ट्रिपल एम स्कूल होशियारपुर की कुलविंदर कौर पुत्री गुरजीत सिंह ने 450 में से 441 अंक (98 प्रतिशत) प्राप्त करके जिले में पहला व प्रदेश में 7वां रैंक हासिल करके जिला होशियारपुर का गौरवांवित किया है। अन्य परिणाम इस प्रकार हैं।

एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल होशियारपुर की दृष्टि जैन पुत्री अवनीश जैन ने 450 में से 439 (97.56) अंक प्राप्त करके प्रदेश में 9वां रैंक, सरकारी स्कूल कमाहीदेवी के सुमित चौधरी पुत्र राम कुमार ने 437 (97.11) अंक प्राप्त करके 11वां रैंक, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की सुनयना देवी पुत्री चरन दास ने 437 (97.11) अंक प्राप्त करके 11वां रैंक, श्रीमती पर्वती देवी आर्य महिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एकता पारुल पुचत्री राज कुमार ने 436 (96.89) अंक प्राप्त करके 12वां रैंक, जी.टी.बी. खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा के करण जोशी पुत्र दविंदर कुमार ने 435 (96.67) अंक प्राप्त करके 13वां रैंक, डी.ए.वी. कालजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर के युवराज सिंह सैनी पुत्र जसवीर सिंह सैनी ने 435 (96.67) अंक प्राप्त करके प्रदेश में 13वां रैंक, एस.टी. कालेज महिलांवाली के रोहित जैन पुत्र राजेश जैन ने 435 (96.67) अंक प्राप्त करके प्रदेश में 13वां रैंक, सरकारी स्कूल कमाही देवी की स्माइल रानी पुत्री नरेश कुमार ने 434 (96.44) अंक प्राप्त करके 14वां रैंक, जी.टी.वी. खालसा स्कूल दसूहा के परमिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने 433 (96.22) अंक प्राप्त करके 15वां रैंक, श्री जगदीश राम सरकारी स. स्कूल पलाहड की अल्का रानी पुत्री हरबंस लाल ने 432 (96) अंक प्राप्त करके 16वां रैंक, एस.डी. गल्र्स स.स. स्कूल होशियारपुर की तरनुम सैनी पुत्री इंद्रजीत सिंह ने 432 (96) अंक प्राप्त करके 16वां रैंक, स.स.स. स्कूल रेलवे मंडी की सोनाली पुत्री सुरिंदर पाल ने 432 (96) अंक पाकर 16वां रैंक, पी.डी. आर्य स्कूल होशियारपुर की भावना पुत्री सुरिंदर ने 432 (96) अंक पाकर 16वां रैंक, एस.टी. कालेज महिलांवाली की वृंदा पुत्री अनिल कुमार ने 432 (96) अंक पाकर 16वां रैंक, के.आर.के.डी.ए.वी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला के अमन भारज पुत्र जरनैल सिंह ने 431 (95.78) अंक पाकर 17वां रैंक, बी.एन.डी. स.स. स्कूल कंधाला जट्टां की वंशिका पुत्री दीपक शर्मा ने 431 (95.78) अंक पाकर 17वां रैंक, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा सेक्टर-3 की सीरत पुत्री सुरिंदरपाल सिंह ने 431 (95.78) अंक पाकर 17वां रैंक, सरकारी स.स. स्कूल कमाही देवी के सुशांत राणा पुत्र गुरभजन राणा ने 429 (95.33) अंक पाकर 19वां रैंक, डी.एम. स.स. स्कूल कोटफतूही की सिमरनप्रीत पुत्री कुलविंदर सिंह ने 429 (95.33) अंक पाकर 19वां रैंक, सरकारी स्कूल कमाहीदेवी के अमित कुमार पुत्र गुरमीत सिंह ने 429 (95.33) अंक पाकर 19वां रैंक, ट्रिपल एम स्कूल होशियारपुर की आकांक्षा कौशल पुत्री राजीव कुमार ने 429 (95.33) अंक पाकर 19वां रैंक, एस.डी. गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर की तमन्ना शर्मा पुत्री नवल कुमार ने 429 (95.33) अंक पाकर 19वां रैंक प्राप्त करके प्रदेश में स्कूल, अध्यापकों और जिले का नाम रोशन किया है।

जिले के छात्र-छात्राओं ने 26 मैरिटें प्राप्त करके प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पहले स्थान पर लुधियाना का कब्जा रहा। जिला होशियारपुर का 12वीं का परीक्षा परिणाम 88.67 प्रतिशत रहा। जिले से 17017 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 15089 पास हुए। इनमें 26 बच्चों ने प्रदेश की मैरिट सूची में जगह बनाकर जिले को दूसरे पायदान पर खड़ा करने में सफलता हासिल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here