बुजुर्ग बलवीर कौर को किया उसके परिजनों के हवाले

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम ने बताया कि होशियारपुर में बलवीर कौर नाम की एक महिला मिली थी जिसको कि अपने गांव व रिश्तेदारों के बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे में उक्त महिला को थाना माडल टाऊन से सिविल अस्पताल में ले जाकर मैडिकल व पुलिस रिपोर्ट करवाने के बाद होम फार एज्ड एंड इनफर्मज, राम कालोनी कैंप होशियारपुर में पहुंचाया गया। यहां दाखिल रहने पर बुजुर्ग महिला बलवीर कौर ने अपना गांव गरले ढाहां नजदीक बलाचौर बताया।

Advertisements

श्री गौतम ने बताया कि बलवीर कौर द्वारा दी गई जानकारी पर सुपरिटेंडेंट होम फार एज्ड नरेश कुमार ने गांव गरले ढाहां में संपर्क किया। गांव के सरपंच की ओर से इस बुजुर्ग महिला का गांव की निवासी होने की पुष्टि की गई। बलवीर कौर के गांव व रिश्तेदारों की पुष्टि होने पर उन्हें उनके वारिसों, रिश्तेदारों रमनदीप सिंह व सुरिंदर कौर को होम फार एज्ड राम कालोनी कैंप होशियारपुर में पुलिस पार्टी, गौरव अरोड़ा व गांव लिद्दड़ा की सरपंच परमजीत कौर की हाजिरी में हवाले किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here