गांव सलेरन में मनाया पर्यावरण दिवस, मेजर सरीन ने पौधारोपण करके किया शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव सलेरन में पंचायत एवं गांव निवासियों के सहयोग से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन विशेष तौर से पहुंचे और उन्होंने पौधारोपण करके पर्यावरण दिवस का शुरुआत की।

Advertisements

गांव पहुंचने पर पूर्व सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी, पंचायत व गांव निवासियों ने श्री सरीन का स्वागत किया। इस मौके पर गांव निवासियों को संबोधित करते हुए मेजर सरीन ने कहा कि गांव सलेरन जोकि पहाड़ों की तलहटी में बसा है बहुत ही सुन्दर और हरा भरा गांव हैं। उन्होंने कहा कि इसकी हरियाली को बचाए रखना एवं इसे और बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करें होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह देख कर खुशी हो रही है कि गांव निवासी पर्यावरण को लेकर बहुत संजीदा हैं और वनों एवं पेड़ों की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। इस मौके पर कमलजीत सिंह, कृष्ण मनोचा, वरिंदर कुमार, गुरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, शिव दयाल, सतपाल, सतनाम सिंह, कुलदीप चंद, राम धन एवं बलदीप मान आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here