नीट में हाईटस अकादमी का रहा दबदबा, 20 विद्यार्थियों ने किया क्वालिफाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रो. तरसेम महाजन हाईटस अकादमी ने अपने बेहतरीन परिणामों की श्रृंखला को जारी रखते हुए गत दिवस घोषित हुए नीट के परिणामों में 20 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है। इस मौके पर बच्चों का संस्थान में स्वागत करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। संस्थान परिसर में इस सफलता को लेकर उत्सव उत्सव सा माहौल दिखा। छात्रों के अभिभावक भी हर्षित हो संस्थान की मैनेजमैंट तथा अकादमी के अध्यापकों को ही इसका श्रेय प्रदान कर रहे थे। प्रो. महाजन ने बताया कि नीट क्वालीफाई करने वालों में मैहक, मुस्कान, प्रदीप, मनजिंदर सिंह, परमप्रीत, वरिंदा, राजन, यशिका, विशाल, रमनीत, अमृतपाल, आईना, शिवम, सिमरजीत, प्रभजोत, डिंपल, जसमन, डेविन, सिमरजोत व कोमल है।

Advertisements

प्रो. महाजन ने बताया कि अकादमी का एक मात्र लक्ष्य जिला से अधिक से अधिक छात्रों के देश के नामी मैडिकल व इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश दिलाना है। प्रो. महाजन ने बताया कि प्रदीप (दसूहा ब्रांच) का पूरे भारत में रैंक 1102 व मुस्कान गुप्ता (626/720) का रैंक 3124 व मैहक गुप्ता (614/720) का रैंक 5075 है। इससे पहले भी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो की मैरिट लिस्ट में 16वां स्थान पाकर अकादमी का नाम रौशन किया था। इस मौके पर कैमिस्ट्री के प्रो. वाई.एस. कंग, प्रो. विश्व कीर्ति व प्रो. हरजोध उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here