रेलवे मंडी चौक पर अवैध कब्जे की तैयारी, प्रशासन बेखर


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे मंडी चौक (नजदीक रेलवे फाटक) पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने की तैयारी की जा रही है। जिसके चलते आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में यह बात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। मगर दिन दिहाड़े चल रही इस कब्जे की योजना से शायद नगर प्रशासन बेखबर है, तभी तो इस बारे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जानकारी अनुसार रेलवे मंडी चौक (चुंगी) के पास से गुजरते नाले के समीप एक पीपल का पेड़ लगा हुआ है। पीपल के पेड़ की महत्ता को देखते हुए उसके आसपास थड़ा बनवाया गया है। परन्तु हाल ही में 2-3 दिन पहले ही कुछ लोगों ने बिना नगर प्रशासन की आज्ञा से उस थड़े के साथ ही कुछ इस प्रकार से नया थड़ा बनवा दिया है जिस पर खोखा रखने की तैयारी की जा रही है। धार्मिक भावनाओं की आड़ में किए जाने वाले इस कब्जे को लेकर जहां आसपास के दुकानदार काफी सकते में हैं वहीं मोहल्ला निवासी तथा राहगीरों में यह भावी कब्जा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आसपास के दुकानदारों व मोहल्ला निवासियों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धर्म की आड़ लेकर इस स्थान पर कब्जा करने की तैयारी की जा रही है तथा पहले उसके द्वारा पीपल के पेड़ के नीचे एक मंदिर बनाया जाएगा वहीं उसके बाद नए बनाए गए थड़े पर खोखा रखकर काम करने की तैयारी की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर जहां सवालिया निशान लगना तय है वहीं इस मामले के बाद अवैध कब्जा धारियों के हौंसले और भी बुलंग होंगे। लोगों ने जिलाधीश से मांग की है कि रेलवे मंडी चौक पर चल रही कब्जे की योजना को रोकने के लिए समय रहते कदम उठाए और इसके लिए नगर प्रशासन को निर्देश जारी करें।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here