सरकारी अस्पताल का आधूनिकीकरण करने संबंधी शिवसेना ने सौंपा कमिशनर को ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शिवसेना बालठाकरे का शिष्टमंड़ल शिवसेना के प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में जिला संर्पक प्रमुख हरीश भला , जिला प्रधान शशी ड़ोगरा, जिला उप्प्रमुख साहिल दत्ता, शहरी युवा सेना प्रभारी तनू शर्मा, शहरी युवा सेना प्रधान पंकज चौधरी, प्रभू श्रीराम सेवा दल के संस्थापक अनिल लडिय़ार, श्री रामलीला दशहरा वैल्फेयर कमेटी के प्रधान दिलबाग सिद्धू ने जिलाधीश के नाम कमिशनर हरप्रीत सिंह सूदन को एक ज्ञापन सौंपा गया।

Advertisements

जिसमें शिवसेना नेताओं ने सिवल अस्पताल की दयनीय स्थिती पर रोष प्रगट करते हुए कहा कि इस सरकारी अस्पताल की स्थिति 1947 से लेकर आजतक कोई खास फर्क नहीं आया आज भी लोग अपना जीवन बचाने के लिए प्राईवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं और भारी लूट का शिकार हो रहे हैं और गरीब और मध्यम वर्ग के लोग महंगे अस्पतालों में ईलाज ना करवा सकने के कारण अपने परिजनों की कीमती जाने गवानी पड़ती हैं, इसलिए सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए एक ज्ञापन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here