पांवटा साहिब में विरसा संभाल गतका मुकाबले 20 जून को

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया और गतका एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में श्री गुरु नानक साहिब के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित पहले विरसा संभाल गतका मुकाबले 20 जून को शाम 6 बजे गुरुद्वारा साहिब के ग्राउंड में करवाये जाएंगे। इससे पहले पांवटा साहिब, भंगाणी साहिब और अन्य नज़दीकी इलाकों के बच्चों के लिए एक हफ़्ते के लिए गतका प्रशिक्षण कैंप भी लगाया गया।
यह जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के वित्त सचिव बलजीत सिंह सैनी, गतका एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रधान भाई गुरदीप सिंह और नेशनल गतका प्रशिक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह छ: दिवसीय गतका प्रशिक्षण कैंप एसोसिएशन के नेशनल प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल के दिशा-निर्देश अधीन लगाया गया जिस दौरान बच्चों को गत्तके के मूलभूत और तकनीकी नियमों से परिचित करवाया गया।
उन्होंने बताया कि इस कैंप के लिए पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप-प्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, मैनेजर जगीर सिंह, बाबा गुरदीप सिंह सरहाली, बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका अकैडमी होशियारपुर, जि़ला गतका एसोसिएशन होशियारपुर और सेवक जत्था श्री पांवटा साहिब का पूरा सहयोग रहा।
इस कैम्प के अवसर पर दूसरों के अलावा सचनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, जुझार सिंह, योगराज सिंह, रतनजीत सिंह बंटू, मलकीत सिंह भंगाणी साहिब, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, भाई जोगिंदर सिंह कलानौर, गुरनाम सिंह रिंकू और गोबिंद सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here