खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों ने नशों के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। एथलैटिक सैंटर सरकारी कालेज टांडा तथा टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब की ओर से टांडा पुलिस तथा क्रॉस फिट क्लब अहियापुर के सहयोग से नशों खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। कोच कुलवंत सिंह, ब्रिज मोहन शर्मा पंजाब पुलिस तथा क्लब प्रधान पार्षद गुरसेवक मार्शल व गगन वैद के नेतृत्व में निकाली गई इस जागरूकता रैली में शामिल खिलाडिय़ों तथा विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने ज्ञानी करतार सिंह यादगारी कालेज टांडा से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Advertisements

इस दौरान डीएसपी गिल ने खेल क्लबों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नशे जैसी बुराई को समाज में से जागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने नशे के खिलाफ जिला पुलिस की ओर से जिला पुलिस मुखी तथा सरकार की हिदायतों अधीन शुरू लड़ाई में अपना-अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नगर कौंसिल उपप्रधान गुरसेवक मार्शल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशों के दलदल से निकाल कर खेलों की ओर लेकर जाना समय की मुख्य ज़रूरत है। इस उद्देशय के लिए सभी खेल संस्थाओं को आगे आना चाहिए।

जागरूकता रैली में शामिल खिलाडिय़ों ने बैनर तथा स्लोगन लिखे पोस्टरों के माध्यम से नगर के विभिन्न बाजारों तथा सडक़ों से निकलते हुए नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। सरकारी कालेज टांडा से शुरू हुई यह रैली थाना टांडा में जा कर समाप्त हुई। जहां बच्चों को रिफ्रैशमैंट भी दी गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह, वरिंदर पुंज, प्रदीप विरली, चौधरी भूपिंदर सिंह, मनिपाल सिंह सग्गू, सुखबीर सिंह, पुष्पिंदर सिंह, मोहिन वैद, गुरमिंदर सिंह व् कॉलेज स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here