आंखों संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया सैमीनार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेहत विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सरकारी अस्पताल टांडा में एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह की अगुवाई में लोगों को आंखों की बीमारी ट्रकोमा जिसको आम बोलचाल की भाषा में कुकरों की बीमारी कहा जाता है के बारे में जागरूक करने के लिए एक विशेष सैमीनार करवाया गया।

Advertisements

सैमीनार के दौरान एसएमओ डा. केवल सिंह ने इस बीमारी के लक्षणों के बारे में बोलते हुए कहा कि आंखों में पानी आना, दर्द रहना और आंखे लाल होना इस बीमारी की निशानी हो सकती है। इस तरह के लक्ष्ण दिखने पर मरीज को तुरंत माहिर डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए। अपथालिक अफसर जसविंदर कुमार ने कहा कि अपनी आंखों, हाथों व पैरों के साथ-साथ आसपास की सफाई रखने से इस बीमारी से बचा जा सकता है।

उन्होंने कहा आंखों को साफ करने के लिए शुद्ध पानी इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर डा. जितेंद्र गिल, डा.करणवीर सिंह, डा. करमजीत सिंह, डा. बलजीत, डा. के.आर.बाली, अवतार सिंह, जसविंदर कुमार के साथ-साथ सभी हेल्थ वर्कर, हैल्थ इंस्पेक्टर, अस्पताल स्टाफ गांव से आए हुए लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here