जिला अस्पताल में मनाया गया स्वच्छता अभियान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशानुसार माननीय सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार डमाणा जी की अगुवाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चला कर उन्हें स्वच्छांजली दी गई। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लखबीर सिंह, सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ. तृप्ता देवी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर रमनदीप कौर, नर्सिंग सिस्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. बलविंदर कुमार, डॉ. लखबीर सिंह और डॉ. मनमोहन सिंह ने खुद अस्पताल की सफाई कर एक मिसाल कायम की। 

Advertisements

सिविल सर्जन से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमेशा स्वच्छ भारत की कामना करते थे और हम सभी सफाई अभियान चलाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। जहां सफाई हो वहां खुदाई करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारा वातावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। यह सफाई अभियान एक घंटा या एक दिन नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। अपने विचार साझा करते हुए डॉ. लखबीर सिंह ने कहा कि अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। हमें अपनी भूमि, वायु और जल की शुद्धता के लिए प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. मनमोहन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सिविल अस्पताल के सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस संस्थान को स्वच्छ रखने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। लेकिन हम अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं कि यह अस्पताल उनका अपना है और वे इसे साफ-सुथरा रखते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर कार्मे लाइट सोशल सर्विसेज होशियारपुर के प्रतिनिधि निदेशक फादर थॉमस पी, सहायक निदेशक फादर थॉमस अटवाल के सहयोग से आज सिविल अस्पताल में फूल और आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए। इस मौके पर डॉ. हरप्रीत, डॉ. रूपिंदरजीत, डॉ. नवजोत, मैट्रन सिस्टर्स सतनाम, गुरजीत व सुषमा, परमजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, आकाश, गुरमिंदर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here