समूह दलित समाज को ज़रूर देखनी चाहिए फिल्म आर्टिकल-15: मोहन लाल पहलवान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। वाल्मीकि सभा होशियारपुर के सिटी प्रधान तरसेम लाल आदिया की अध्यक्षता में फिल्म आर्टिकल-15 के सम्बन्ध में मीटिंग की गई। इस अवसर पर प्रधान तरसेम लाल आदिया द्वारा समूह दलित समाज से विनती की गई की 28 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म आर्टिकल-15 को पूरा सहयोग दें।

Advertisements

इस मीटिंग में वाल्मीकि सभा के चेयरमैन मोहन लाल पहलवान ने कहा कि समूह दलित समाज को यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए। क्योंकि, इस फिल्म में दलित समाज पर हो रहे अत्याचार को पूरे विस्तारपूर्वक दिखाया गया है तथा दलित समाज को भी अन्य वर्गों की तरह बराबर हक मिलने चाहिए।

इस अवसर उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस फिल्म के रिलीज़ के अवसर पर शहर में शान्ति का माहौल बनाये रखने में सहयोग दें तथा जिस सिनेमा घर में यह फिल्म लग रही है वहां पर कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें। इस अवसर पर सिटी प्रधान तरसेम लाल आदिया, विनेाद हंस, जनरल सैक्रेटरी, चेयरमैन तरसेम लाल हंस, कौंसलर/चेयरमैन मोहन लाल पहलवान, जोगिन्द्रपाल मंगू उप-प्रधान, एस.एम. सिद्धू उप-प्रधान, कमल भट्टी प्रधान बहादुपुर वाल्मीकि सभा आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here