दानी परिवार ने ट्रस्ट को भेंट किया मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई घन्हैया जी चैरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ टांडा की ओर से करवाए गए समागम के दौरान दानी परिवार ने मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन को भेंट कर लोगों के सुपुर्द किया। ट्रस्ट के प्रधान उज्जवल सिंह के दिशा निर्देशों पर बाबा बूटा भगत यादगार हाल उड़मुड़ में करवाए गए समागम के दौरान हैड मास्टर चन्नण सिंह मसितपल कोट के पुत्र सेवा मुक्त डिप्टी डायरेक्टर दूरदर्शन केंद्र जालंधर डा. दलजीत सिंह ने अपने माता-पिता की याद में मोबाइल डिस्पेंसरी वाहन भेंट किया।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य मेहमान दलजीत सिंह का स्वागत करते हुए ट्रस्ट के सचिव सतवंत सिंह, डीएसपी अजीत सिंह व अन्य वक्ताओं ने ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे समाजसेवी कामों की रिपोर्ट पेश की और हेड मास्टर चन्नण सिंह के परिवार की ओर से ट्रस्ट को दी जा रही वित्तीय सहायता की प्रशंसा की। इस अवसर पर आज्ञा राम सैनी, डा. बलबीर सिंह, सतवंत सिंह, डीएसपी अजीत सिंह, गुरमिंदर सिंह, हेड मास्टर संतोख सिंह, सुखबीर सिंह, कोच हरजाप सिंह, तरलोचन सिंह राही, मैनेजर लखविंदर सिंह, बलबीर सिंह, बूटा सिंह, अर्जुन सिंह, प्रिंसिपल इंदर कुमार साहनी, अजीत सिंह गोराया, मलकीत सिंह, हरबंस सिंह मठारू, सुरिंदर सिंह, तरसेम सिंह, नंबरदार दर्शन सिंह, जीत सिंह, दसोंदी राम, सुरेंद्र सिंह कोच, कोच पाल सिंह, तरलोचन सिंह, परमिंदर सिंह, मनजीत सिंह खालसा, कैप्टन चंनन सिंह, हैप्पी गैलेक्सी, बूटा सिंह, ब्रिज शर्मा, मणिपाल सिंह, गोल्डी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here