गुरुपूर्णिमा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित, अहियापुर स्कूल में बच्चों को वितरित की लेखन सामग्री

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री राम मंदिर अहियापुर में गुरुपूर्णिमा एवं सावन मॉस सक्रांति के उपलक्ष में धार्मिक समागम करवाया गया। सेवक अरुण पुरी के नेतृत्व में आयोजित भव्य धार्मिक समागम दौरान समूह भगतों ने श्री क्षिप्रा गिरी जी महाराज की प्रतिमा पर नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान प्रबंधक सेवादारों ने गुरु वंदना उपरांत सुबह स्कूल के बच्चों को लेखन सामग्री भी भेंट की।

Advertisements

इस दौरान पंडित रमेश चन्दर, अरुण पुरी, सौरव, बल्ली, प्रिंस, शुभ, कुणाल, आकाश पंडित सोनू, गौतम, सन्नी, अतर सिंह, तन्नू, नवदीप इत्यादि भी मौजूद थे। इसी तरह महिला संकीर्तन मंडली की ओर से कृष्णा गली हियापुर में गुरु पूर्णिमा के संबंध में धार्मिक समागम का आयोजन करवाया गया। इस दौरान महिला संकीर्तन मण्डली की ओर से गुरुओं की महिमा का गुणगान किया गया। प्रबंधकों की ओर से इस दौरान भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया।

इस मौके पर पंडित रमेश चन्दर ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु हमेशा ही अपने शिष्यों को अंधकार से निकाल कर प्रकाश की ओर जाने का मार्ग दिखाते हैं। इस दौरान रीटा पूरी, शिक्षा रानी, बबिता शर्मा, रूबी पूरी, सीमा सहगल, मोनिका सोंधी, बलविंदर कौर, आशू वैद, राजन सोंधी, संजीव सहगल लाडी, राजू जसरा, मन्ना मेहरा, कोमल शर्मा, सन्नी कलसी, सोनू पूरी, जाशील कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here