स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी ने गांव बैंस अवान के सरपंच एवं पूर्व सरपंच को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्कूल मिडल स्कूल गांव बैंस अवान में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी की तरफ से विशेष तौर से पहुंचे कमेटी के इंचार्ज प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर ने स्कूल में क्लर कोडिंग एवं बाला वर्क करवाने के लिए गांव के सरपंच बलविंदर सिंह एवं पूर्व सरपंच अमरीक सिंह को सम्मानित किया।

Advertisements

प्रिं. शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार आया है तथा इसके सकारात्मक नतीजों के चलते आज स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच एवं पूर्व सरपंच द्वारा स्कूल को सुन्दर बनाने एवं स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने के साथसाथ स्कूल के सौंदर्यीकरण के लिए जो कार्य किया गया है वो प्रशंसनीय है।

उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक सरकारी स्कूल को ऐसे मेहनती एवं बच्चों का भविष्य संवारने वाले लोगों की सोच और साथ मिलता है तो यकीनन ही सरकारी स्कूल एवं वहां पढऩे वाले बच्चे और भी बेहतर नतीजे लाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here