कालेज में राष्ट्रीय यूथ स्किल दिवस पर लगाया सिखलाई शिविर

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। हरी प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी कालेज टांडा में राष्ट्रीय यूथ स्किल दिवस संबंधी सिखलाई सैमीनार करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वरोजगार तथा हुनर हासिल कर के नौकरी हासिल करने के लिए जागरूकता भरपूर बातें बताईं गई। कालेज के चेयरमैन रोहित टंडन के नेतृत्व में आयोजित इस सैमीनार में मोहाली से आए वैब डिज़ाइनिंग माहिर गुरप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय स्तरीय स्किल दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज के पर्तिस्पर्धा भरे युग में विद्यार्थियों को सिर्फ पढाई तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, इसके साथ-साथ स्किल पर्सन बनना बहुत आवश्यक है।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने वेब डिज़ाइनिंग कोर्स के महत्त्ता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह कुशल बन कर नौकरी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने इस कार्यकाल में अब तक 8. 21 लाख सरकारी तथा प्राईवेट नौकरियां उपलब्ध करवा चुकी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह कुशलता हासिल कर के अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान रोहित टंडन, भारत रत्न टंडन, भानू प्रिया, पारुल प्रिया, हरप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, तनु , तजिंदर कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here